सिंगरौली

SINGRAULI NEWS:वार्ड 36 पार्षद ने जरूरतमंदो को वितरित किए कंबल

SINGRAULI NEWS:वार्ड 36 पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदो को वितरित किए कंबल

जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि जयनगर वार्ड 36 में पार्षद कार्यालय पर मनाई गई जहां वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ग्राम के गणमान्य नागरिकों के साथ उपस्थित हो सबसे पहले उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

इस दौरान लोगों ने उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री को उनके कार्यों के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा देश को मजबूती देने में उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया गया लोगों ने कहा कि 11 जनवरी 1966 को रूस के ताशकंद शहर में उनकी मौत हो गई थी जो देश के लिए अपूर्णीय छती थी कांग्रेस पार्षद (Congress councilor)प्रेमसागर मिश्रा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि लालबहादुर शास्त्री किसानो के मशीहा थे उन्होंने गांव गरीब किसानों के लिए काम किया ।

शास्त्री जी के पुण्यतिथि पर वार्ड 36 लालबहादुर शास्त्री वार्ड में पार्षद कार्यालय पर पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह पटेल वार्ड 35 पार्षद नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा ठंड को देखते हुए वार्ड के सैकड़ों से अधिक बुजुर्ग वृद्ध महिला पुरुष विधवा एवं विकलांगों को कंबल वितरण किया साथ में सीएसआर एनटीपीसी (CSR NTPC)अमित पटेल केपी तिवारी बाबूराम पांडे रामरक्षा पांडे कमला प्रसाद मिश्रा संतोष सिंह सुरेश दुबे आरबी साह आनंद सिंह राम नारायण साह लक्षन धारी बियार शिवप्रसाद साह शंकर शाह एवं वार्ड के कई गणमान्य नागरिक एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहे कंबल पाकर जरूरतमंदो के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई और सभी ने इस नेकी काज की खुले मन से तारीफ़ की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button