
SINGRAULI NEWS:ढाई माह के मासूम को टीका लगने के कुछ घंटे बाद हुई मौत
परिजनों ने एनएम के ऊपर लापरवाही का लगाया आरोप
SINGRAULI NEWS:वैढ़न कोतवाली के बलसोता चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोभा टोला महुडण में हृदय विदारक घटना सामने निकल कर आई है। बताया जा रहा है की दो ढाई महीने की एक मासूम बच्ची को टीका लगने के कुछ घंटों के बाद मौत हो गई है। वही पिता अजय कुमार पनिका पिता छोटे लाल पनिका का कहना है। हमारी बच्ची अच्छी खासी स्वस्थ थी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में छोटे बच्चों को ननियागढ़ विद्यालय में टीका लगाया गया जहां बच्ची के माता-पिता बच्ची को लेकर टीका लगवाने वहां गये। जहा टीका बच्चों को लगाया जा रहा था।
जहां इस बच्ची को भी टिका लगाया गया पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार रात 9 बजे तक स्वास्थ्य थी और मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे अचानक रोने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधालय में मेरी बच्ची को कुल 2 इंजेक्शन लगाया गया। उन्होंने कहा कि या तो दवाई की मात्रा ज्यादा रही हो या तो दूसरा जो इंजेक्शन लगाया गया उसका डेट एक्सपायरी रहा हो।
इन्हीं दोनों कारणों के वजह से हमारी मासूम बच्ची की मौत हुई है। इसकी जिम्मेदार खुद एनएम मैडम है। वही माता-पिता का कहना है।
अगर टिका नहीं लगवाया होता तो आज मेरी बेटी जिन्दा होती।उन्होंने आने वाले समय में ऐसे लापरवाह एन एम के कारण किसी मां की गोद सूनी ना होने पाए इस दौरान ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी से परिजनो ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारी के ख़िलाफ़ जॉंच की जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।