
SINGRAULI NEWS: सिंगरौली को 5 बड़े निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया सौगात।
सिंगरौली से जबलपुर तक औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
SINGRAULI NEWS:केन्द्रीय रंक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली पहुंचे ग्राम गड़हरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25 हजार 412 गरीब परिवारो को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये गये। हितग्राहियो को 421 एकड़ भूमि का निःशुल्क वितरण किया गया। रंक्षामंत्री (defense minister)तथा मुख्यमंत्री सिंगरौली को 5 बड़े निर्माण कार्यो की सौगात दिया। समारोह में कुल 408 करोड़ 4 लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया ।
समारोह में सिंगरौली के लिए स्वीकृत शासकीय मेडिकल कालेज भवन का शिलान्यास किया इसकी लागत 248 करोड़ 27 लाख रूपये है। मेडिकल कालेज (medical college)भवन का निर्माण ग्राम नौगढ़ मे किया जा रहा है, इसके लिए 25 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। समारोह में सिंगरौली के लिए मंजूर माईनिंग इंजिनियरिंग कालेज का भी शिलान्यास किया। इसकी कुल लागत 6 करोड़ 30 लाख रूपयें है। इसके निर्माण के लिए 67 हेक्टयर जमीन ग्राम तियरा में आवंटित की गई है।
बैढ़न के एनसीएल (NCL)मैदान में आयोजित समारोह में रंक्षामंत्री श्री सिंह तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बरगवा रेलवे क्रासिंग में 35 करोड़ 7 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास किया। इस ओवरब्रिज के निर्माण से बरगवा को ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चितरंगी के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले सीएम राईज स्कूल भवन का भी शिलान्यास किया गया। रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री समारोह में बैढ़न विकास खण्ड के ग्राम हिर्रवाह में 33 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे सीएम राईज स्कूल भवन का भी शिलान्यास किया।
रंक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 किसानो को 135 करोड़ 68 लाख रूपये की किसान सम्मान निधि सिंगल क्लिक से उनके खातो में भेजा गया। इसके अलावा समारोह में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मतृ वंदना योजना तथा अन्य योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया गया।
सिंगरौली के एनसीएल ग्राउण्ड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हमारे देश लाखों ऐसे लोग हैं जिन्हें राते के खाने व सोने की व्यवस्था नहीं है जिसे देखते हुये प्रदेश की सरकार ने ऐसे गरीब लोग जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन दी जाएगी। जिसे ऐसे लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें ऐसी योजनाओं का बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्रीमती रीत पाठक ने आये हुये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में रक्षाामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अब हमारा देश पॉवर फुल देशों में है अपना देश आज सर्वश्रेष्ठ भारत है।
रक्षामंत्री ने घेरा राहुल गांधी को-सिंगरौली में रंक्षा मंत्री श्री सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए बातों ही बातों में भारत जोड़ो यात्रा के जरिये राहुल गांधी को घेरते हुए कहा की राहुल जी आप भारत जोड़ने निकले है हम पूछते है भारत टुटा ही कब था जो आप भारत जोड़ो यात्रा शुरू किये नफरत की राजनीति कर रहे है आप हम कहते है हमारा भारत कभी नहीं टुटा और न ही कभी टूटेगा ! यहां पर जन्म लिया हुआ हर व्यक्ति को जीने का हक़ है हम जाति धर्म की राजनीति नहीं करते और आप ही करें।