सिंगरौली

DAV Public School खड़िया में आज 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

शक्तिनगर/सोनभद्र :-DAV Public School खड़िया में आज 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी की अगुवाई में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी l तदुपरांत राष्ट्र गान की प्रस्तुति के बाद वातावरण देश भक्ति के नारों से गुंजायमान हो गयाl

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने प्रोजेक्ट ऑफिसर,  सी पी सिंह, एसओ पी,  ए के टोपो, एसओ सिविल,  जे एस पी सिंह एवं ए एफ एम, श्री जुगल किशोर जी के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

 तदुपरांत प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संदेश में बताया कि हम सभी उन महापुरुषों एवं वीर पुरुषों के आभारी हैं जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलायी एवं उसे गणतंत्र का स्वरूप दिया, साथ ही साथ उन्होंने संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें गर्व है कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.

   तदुपरांत संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी जी ने विद्यालयी बच्चों की टीम के साथ स्वागतम – “स्वागतम आपका स्वागतम, हो रही यह सभा आपसे शोभितम” गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया.

 हिंदी भाषण के दौरान कक्षा छठवीं के छात्र अखिल पांडे ने जहां देश की उपलब्धियों की चर्चा कर सबका ध्यान आकर्षित कराया वही कक्षा छठवीं के छात्र प्रणीत ने भी अपने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से देश के सपूतों की शौर्य गाथा पर ध्यान दिलाते हुए भाषण की प्रस्तुति देकर अपने विचारों से सभी को अवगत कराया.

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कक्षा छठवीं एवं सातवीं के छात्रों ने जहां अपनी देश भक्ति की सराहना के माध्यम से “ताल से ताल मिलाओ, गीत पर नृत्य की प्रस्तुति कर अनेकता में एकता का संदेश दिया, वही कक्षा चौथी एवं पांचवी के छात्रों ने “लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान, सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान “गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मनमोहा.

” स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ” का संदेश देते हुए जहां कक्षा छठवीं, सातवीं एवं नवी के छात्रों ने डंबल पीटी के माध्यम से सबका ध्यान आकर्षित किया वही कक्षा छठवीं एवं सातवीं की छात्राओं ने अपने मिले-जुले गीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी विशिष्ट प्रस्तुत देकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सबके मन को भावविभोर किया l

मुख्य अतिथि राजीव कुमार जी ने अपने आशीर्वचन के दौरान विद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालय पठन पाठन एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए अपने अनेकानेक कार्यक्रमों में एनसीएल से लगातार पांचवी बार एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत होने का गौरव भी प्राप्त किया है l सांस्कृतिक कार्यक्रमों की “थीम” नारी शक्ति की सराहना करते हुए विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं की चर्चा कर सभी को प्रेरणा भी दीी

. साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए बताया कि शिक्षा नित्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिक्षक एवं अभिभावक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश के डिजिटल विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं l साथ ही साथ उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया.

 कार्यक्रम सफल एवं अत्यंत सराहनीय रहाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button