
SINGRAULI NEWS:4 एवं 5 फरवरी को होगा अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन -5 आयोजित
होटल सागर में प्रेस वार्ता हुई आयोजित
SINGRAULI NEWS:आज अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन फाइव को लेकर होटल सागर इंटरनेशनल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राजेश तिवारी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा प्रतियोगिता के व्यवस्थापक संतोष सोनी उर्फ पूर्णमासी एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि आगामी 4 एवं 5 फरवरी को अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन फाइव का आयोजन किया गया है जिसमें देशभर से करीब 30 महिला एवं पुरुष पहलवानों के द्वारा दंगल प्रतियोगिता खेली जाएगी.
इस दौरान मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल पर दंगल प्रतियोगिता के संरक्षक श्री द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि स्थानीय पहलवानों को देश में बहुतायत प्राथमिकता दी गई है जिसमें सिंगरौली सीधी रीवा एवं समूचे संभाग के युवा भाग ले सकते हैं जिसमें कमेटी के द्वारा बताया गया कि पहलवानों की रुकने की व्यवस्था खाने पीने की व्यवस्था एवं मुख्य अतिथियों की व्यवस्था की रूपरेखा की तैयारी शुरू हो गई है इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने समस्त नागरिकों से अपील की है
कि आगामी 4 एवं 5 फरवरी को चुन कुमारी स्टेडियम में पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाएं इस दौरान कमेटी के, लक्ष्मी साह , बब्बू हुसैन, बबलू शाह संतोष साह ,के के साह ,मुरारी शाह, संजय शाह ,रमेश दुबे रूपेश चौबे, अजय शाह सतेंद्र साह, अरविंद शाह अन्य समस्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे।