सिंगरौली

निदेशक एनसीएल ने कंपनी की वॉलीबॉल, क्रिकेट व ब्रिज टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कोल इंडिया अंतरकंपनी टूर्नामेंट में एनसीएल ने तीनों प्रतियोगिताओं में किया है शानदार प्रदर्शन

SINGRAULI NEWS:सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) Northern Coalfields Limited(NCL) के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार ने कोल इंडिया अंतर कम्पनी प्रतियोगिता 2022-23 में अलग अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी और कम्पनी में खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सम्बंध में संवाद किया । इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए जिससे कंपनी में खेल सुविधाओं को और भी सुदृढ़ किया जा सके ।

मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को नियम से अपनी रुचि के खेलों का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही कम्पनी की ओर से खेल सम्बंधी आधारभूत ढाँचे को और भी बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।

अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एनसीएल बना चैम्पियन

हाल ही में एनसीएल( ncl)की टीम ने कोल इंडिया अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 से खिताब को अपने नाम किया था । फ़ाइनल मैच एनसीएल एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की टीम के बीच खेला गया था जिसमें एनसीएल विजेता तथा एमसीएल की टीम उपविजेता रही । प्रतियोगिता के दौरान सुजीत कुमार को बेस्ट सेटर, शशि कुमार वैश्य को बेस्ट डिफेंडर, परमानंद सिंह को सर्वश्रेष्ठ कोच तथा विनोद कुमार सिंह सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर के लिए सम्मानित किया गया था । टीम के कैप्टन पंकज कुमार वैश्य थे ।

क्रिकेट में उपविजेता रही टीम, ब्रिज में भी जीते ख़िताब

डबल्यूसीएल में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता में एनसीएल की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल मुक़ाबले तक पहुँची और उपविजेता बनी । क्रिकेट टीम के कप्तान गणेश राम,मैनेजर राजीव घोष, कोच सतीश राय थे ।

कोल इंडिया इंटर कंपनी ब्रिज टूर्नामेंट में भी एनसीएल ने आईएमपी पेयर्स में द्वितीय तथा एमपी पेयर्स में तृतीय स्थान हांसिल किया । एनसीएल की ओर से सुशांत कुमार साहू एवं योगेश राय की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीएल ने खेल-कूद संबंधी आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इसके साथ ही खेलों के प्रति कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष भर क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव जैसी अनेक क्षेत्रीय, अंतर-क्षेत्रीय व अंतर-कंपनी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button