सिंगरौली

SINGRAULI NEWS:अवैध रेत भंडारण के मामले में श्रम उपायुक्त का नाम

SINGRAULI NEWS जिले के देवसर तहसील अंतर्गत पिछले दिनों मजौना एवं सहुआर में रेत के अवैध भंडारण में हुई कार्यवाही का मामला नया रूप ले रहा है,

खनिज विभाग अब रेत माफियाओं को बचाने की फिराक में नजर आ रहा है, बुधवार को देवसर निरीक्षण करने आए खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला तथा सर्वेयर मुनेंद्र पटेल एवं अन्य विभागीय महकमे ने बताया कि पिछले दिनों हुई युद्ध के मैदान में छापामार कार्यवाही की जांच चल रही है स्वामियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं बताया गया कि सहूआर में जिस जमीन में डंप हुआ था उस जमीन के स्वामी कहीं बाहर रहते हैं आसपास के लोगों ने भी बताया कि संबंधित भूस्वामी रेत का कोई कारोबार नहीं करते ना ही उनके पास कोई ट्रैक्टर एवं हाईवा है ,

अभी बताया गया कि उक्त जमीन में गांव के अन्य लोग चोरी-छिपे एरिया तक आवेदन धारण किए थे वही मजौन में हुई रेत के अवैध भंडारण में छापामार कार्यवाही की जांच में नई कहानी गढ़ी जा रही है खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि संबंधित जमीन किसी के पट्टे की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश शासन की है, ऐसी स्थिति में भूस्वामी एवं खनिज माफियाओं को बचाने की कोशिश की जा रही है.

जाने पूरा मामला

SINGRAULI जिले के देवसर क्षेत्र के मजौना,सेमुआर तथा चकुआर में पिछले लंबे अरसे से रेत का अवैध कारोबार चल रहा था कुछ स्थानीय लोग रेत के इस कारोबार को अंजाम दे रहे थे तथा उनके हौंसले इतने बढ़ गए थे कि जगह जगह भारी मात्रा में रेत का भंडारण कर हाइवा एवं ट्रैक्टर से परिवहन करते थे मामले को समाचार पत्र में प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर सिंगरौली अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह तथा खनिज अधिकारी एके राय इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों रणनीति बनाकर छापामार कार्यवाही करने के लिए टीमें मौके पर पहुँचकर रेत जप्त करने की कार्यवाही की थी, छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण पाया गया था ।

विगत माह दिनांक 07/01/2023 को समय शुबह 10.30 खनिज विभाग के वरिष्ट निरीक्षक डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी पुलिस थाना जियावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी से चर्चा करके कार्यवाही की रणनीत तय करते हुए साथ मे कपिल मुनि शुक्ला एवं तहसील देवसर के प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह को लेकर थाना जियावन पहुंच कर पुलिस अमले के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम सेमुआर-चकुआर एवं ग्राम मजौना अंतर्गत कई जगहो पर खनिज रेत भण्डारणो को जप्ती करके वाहन हाइवा व जेसीबी मशीन के माध्यम से उठवा कर थाना जियावन में सुरक्षार्थ रखवाया गया।

 श्रम उपायुक्त का नाम आया सामने

सिंगरौली जिले के देवसर में अवैध रूप से भंडारित की गई रेत पर कार्रवाई अब सवालों के घेरे में है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मजौना में जिस जमीन में रेत का अवैध भंडारण किया गया था उस जमीन का आराजी नंबर 235/2 है, संबंधित जमीन शासन की नहीं है वह निधि भूमि के रूप में है एवं संबंधित मामले में यह मामला और भी ज्यादा हाई प्रोफाइल तब हो जाता है

जब संबंधित आराजी नंबर के भू स्वामियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई आपको बताते चलें कि संबंधित जमीनों में पट्टेदार में श्रम विभाग के अधिकारी का भी नाम निकल कर सामने आ रहा है बताया जाता है कि जमीन के स्वामी उप श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल एलपी पाठक तथा उनके भाई जाग्य बल प्रसाद पाठक गोमती प्रसाद पाठक तमाम लोगों का नाम खसरा में दर्ज है इन्हीं के जमीन में रेत कारण हुआ था स्थानीय लोगों के द्वारा बताए गए इस संबंधित मामले में शासन के व्यक्ति का नाम सामने आने के बाद अब की गई कार्रवाई को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म हो गया है ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि क्या मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण अब इस पूरे मामले पर खनिज विभाग पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है या संबंधित लोगों को बचाने के लिए अब एक नई कहानी तो नहीं जोड़ी जा रही है संबंधित मामले की विशेष जांच होने के बाद ही इस हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा हो सकता है।

इनका कहना है.

संबंधित मामले में भूस्वामी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ,खनिज टीम के द्वारा मामले के संबंध में भूमि स्वामी से पूछताछ की गई जिस पर भूस्वामी का कहना है कि उनके भूमि पर रेत का भंडारण किसने किया यह जानकारी नहीं है।

ए के राय (माइनिंग अधिकारी सिंगरौली)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button