
सिंगरौली:सदस्यता अभियान के तहत देवसर विधान सभा 81 माडा मे होगा कार्यक्रम : अनिल कुमार
SINGRAULI NEWS:देवसर वि सभा 81 के युवा समाज सेवी नेता पूर्व वि स सचिव अनिल कुमार शाह के द्वारा बताया गया कि बीते दिनों शनिवार को म प्र राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्य सभा संसद संदीप पाठक जी के द्वारा म प्र के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बताया गया कि अगर म प्र में आप पार्टी की सरकार बनती है
तो सभी आउट शोर्स एवं संविदा कार्मिको को नियमिति करण कर ठेका प्रथा बंद किया जायेगा! और साथ मे यही संबोधित कर बताया गया कि सभी 230 वि सभा में सदस्यता अभियान एवं ट्रेनिंग के लिए प्रमुख रूप से राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकर्ता नियुक्त किये गए हैं!
जिसमे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी एवं बेरोजगारी, महंगाई, भ्रस्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने की बात की जायेगी!
आगामी तारीख दिनांक 10/02/23 को सुबह 10 बजे शुक्रवार को माडा, सामुदायिक भवन, UBI बैंक के पास भवन सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित होकर होने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाये !