
सिंगरौली
SINGRAULI NEWS:विकास यात्रा के दौरान आजीविका उत्पादों का नवाचार
SINGRAULI NEWS:मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड मझौली अंतर्गत विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत परसिली में मक्के का आटा लक्ष्मी स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित, ग्राम पंचायत देवरी माॅ शारदे स्वसहायता समूह द्वारा पापड़ निर्माण, ग्राम पंचायत खड़ौरा में वन्दना स्वसहायता समूह द्वारा वासिंग पावडर निर्माण आजीविका गतिविधियों का नवाचार स्वयं विधायक विधानसभा धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के समक्ष विक्रय एवं खरीदी कर शुभारंभ कराया गया।
साथ ही विकासखण्ड स्तर के सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आजीविका उत्पाद खरीदने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मक्का आटा 2500 रूपये, पापड़ 4500 रूपये एवं वासिंग पावडर 3200 रूपये का विक्रय किया गया।