
SINGRAULI NEWS:जिला प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए बसों को दिखाई हरी झंडी
248 तीर्थयात्रियों को लेकर बसे हुई रवाना
SINGRAULI NEWS:”मुख्यमंत्री तीर्थ योजना” के तहत जिले भर से आज सुबह में जिला प्रशासन के द्वारा बुजुर्ग महिला पुरुष लगभग 248 तीर्थ यात्रियों को सिंगरौली सदर विधायक रामलल्लू बैस के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर पुष्प वर्षा कर स्वागत के बाद हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया ।
वही बताते हैं कि तीर्थयात्रियों में महिला की उम्र 58 वर्ष, पुरुष का 60 वर्ष को “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” के तहत नि:शुल्क में मध्य सरकार के द्वारा यात्रा कराया जाता है ।
वही आज कुछ समय के लिये असमंजस बनी रही जिसमें बुजुर्ग पति-पत्नी का फार्म भरा गया था जिसमें किसी के पति का नाम नहीं है किसी के पत्नी के नाम नहीं है
जबकि दोनों बुजुर्ग दंपत्ति आवेदन किये थे जो आज वही सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस एवं तहसीलदार रमेश कोल के द्वारा समाधान कर सभी बुजुर्ग दंपत्ति को सिंगरौली कलेक्ट्रेट बैढन से बस के द्वारा सरई रेलवे स्टेशन यात्रा पर जगन्नाथपुरी भेजा गया और वही सरई से ट्रेन के माध्यम से जगन्नाथपुरी का यात्रा तीर्थयात्री निःशुल्क में करेंगे और और वही दोनों बस में तीर्थ यात्रियों के साथ मध्य प्रदेश पुलिस के सुरक्षा जवान तैनात दिखे ।
मौके पर सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार रमेश कोल सहित पटवारी व राजस्व विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे ।