
सिंगरौली
SINGRAULI NEWS:महापौर का नाम शिलान्यास शिला से गायब पार्षद ने सुनाई खरी खोटी
SINGRAULI NEWS: सिंगरौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास यात्रा को लेकर लगातार क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के शिलान्यास तेजी से किए जा रहे हैं
Municipal council क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 24 में विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान महापौर का नाम शिलान्यास शिला से गायब होने पर वार्ड 24 की पार्षद शिव कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित निगम अमले सहित नगर निगम अध्यक्ष व भाजपा विधायक सिंगरौली को आड़े हाथों लेते हुए.
संबंधित कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया दरशल नगर निगम सिंगरौली के महापौर की सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा होने के बाद से नगर निगम (Municipal council) अध्यक्ष एवं महापौर को लेकर आए खबर निकल कर सामने आती रहती है एवं कई बार ऐसा भी हुआ है कि कार्यक्रम में महापौर का नाम शिलान्यास गायब रहता है इसी बात से नाराज होकर वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद ने आज संबंधित कार्यक्रम का विरोध कर दिया जिस पर मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जो व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहता उसका नाम नहीं रहता है.
ऐसे में पार्षद ने कहा कि कई शिलान्यास में मुख्यमंत्री भी नदारद रहते हैं तो क्या उनका नाम भी शिलान्यास से गायब रहता है संबंधित घटना से नाराज पार्षद नहीं यहां तक कह डाला कि शिलान्यास जिला से उनका भी नाम हटा दिया जाए।