
SINGRAULI NEWS:समाजसेवियों के प्रयास से कैंसर पीड़ित को मिली आर्थिक मदद
SINGRAULI NEWS : समाज में पिछड़े एवं गरीब तबके के लोगों के सहयोग को लेकर क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा नेताओं के द्वारा एक सराहनीय कार्य को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी रहा जिसमें कि एक गरीब एवं असहाय व्यक्ति को समाजसेवियों के प्रयास से गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को राहत पहुंचाने में काफी मदद मिली है.
दरअसल ग्राम पंचायत क्षेत्र पिपरा कुरन्द के गोपाल बैगा को मुँह मे कैंसर हुआ है जिसके इलाज के लिए सरपंच श्रीमती प्रतिभा सिंह जी के द्वारा नोडल अधिकारी सीएसआर अमलोरी परियोजना (NCL) अमरेंद्र कुमार जी को पत्र के माध्यम से मरीज की खराब स्थिति से अवगत कराते हुए उसके इलाज मे सहयोग के लिए निवेदन किया गया था.
जिसे (NCL)नोडल अधिकारी अमरेंद्र कुमार जी, जनरल मैनेजर सतीश झा जी एवं एस ओ पी पी. के. त्रिपाठी जी ने गंभीरता से लेते हुए उनके इलाज मे लगने वाली अनुमानित राशि 4 लाख की मंजूरी कराकर कमला नेहरू अस्पताल प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के खाते मे CSR (अमलोरी परियोजना) द्वारा राशि दी गयी एवं डॉक्टर द्वारा अतिरिक्त राशि की मांग होने पर भी सहयोग करने का निर्णय लिया। संबंधित मामले में पिपरा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि सौरव सिंह ने कहा कि
मै आभारी हु पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रवीण सिंह चौहान जी का जिनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस कार्य मे सहयोग करने का जिनके मार्गदर्शन मे हमने प्रयास किया और किसी व्यक्ति के जीवन मे नया प्रकाश डालने मे सफल हुए।