
Exams:10 वीं की 1 एवं 12 वीं की 2 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं
परीक्षा(Exams)में 27822 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
Exams:माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल (Board of Secondary Education MP Bhopal) के निर्देश पर जिले में 1 व 2 मार्च से आयोजित होने वाली हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग अमला परीक्षा की तैयारियों में लगा हुआ है। हालांकि लगभग-लगभग तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं।
लेकिन उडऩदस्ता व शिक्षकों की ड्यूटी का डाटा तैयार किया जा रहा है। जिले में हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा के लिए 42 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें 10 वीं व 12 वीं के नियमित व स्वाध्यायी सहित कुल 27822 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षा 1 मार्च से एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल की परीक्षा 2 मार्च से आयोजित होने जा रही है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा लगभग पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। अब नकल रोकने के लिए उडऩदस्ता टीम व परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने का कार्य ही शेष बचा है। जिसे एक-दो दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा।
10 वीं व 12 वीं की परीक्षा (Exams) का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। कक्षा 10 वीं में नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या 14950 है। वहीं 12 वीं में नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या 12340 है। इसके अलावा 10 वीं स्वाध्यायी के 272 छात्र-छात्राएं एवं 12 वीं के 260 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हालांकि स्वाध्यायी छात्रों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education)ने स्वाध्यायी छात्रों के लिए आवेदन करने की तिथि 20 फरवरी तक रखी है।
इन तिथियों में आयोजित होगी 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा-माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल के द्वारा जारी 10 वीं के परीक्षा कार्यक्रम के तहत 1 मार्च को हिन्दी,3 को उर्दू,7 को सामाजिक विज्ञान, 11 को गणित, 14 को संस्कृत, 17 को अंगे्रजी, 20 को विज्ञान, 25 को मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए, 27 को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क की परीक्षा आयोजित की जायेगी।
वहीं 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च को हिन्दी, 4 को अंग्रेजी, 6 को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, विज्ञान के तत्व,भारतीय कला का इतिहास, 10 को बायोलॉजी, 13 को बायोटेक्रालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 15 को राजनीति, 18 को कमेस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एण्ड मैथमेटिक्स, यूज फुल फार एग्री कल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 21 को मैथ मेटिक्स, 24 को समाजशास्त्र, मनो विज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी, 27 को इन्फार्मेटिक प्रैक्टिसेस, 28 को भूगोल, 29 को उर्दू,मराठी, 31 को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क, शारीरिक शिक्षा एवं 1 अपै्रल को संस्कृत विषय के परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
Exams:यह केन्द्र हैं संवेदनशील, स्वाध्यायी व अति संवेदनशी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा 1 मार्च से शुरू हो रही 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा को लेकर जिले में बनाये गये 42 केन्द्रों में से 6 संवेदनशील एवं 5 अति संवेदनशील एवं 1 स्वाध्यायी छात्रों के लिए केन्द्र बनाये गये हैं। संवेदनशील केन्द्रों में शाउमावि कर्थुआ, बरका, रजमिलान, झगरौंहा, तिनगुड़ी, मौहरिया शामिल हैं। वहीं अति संवेदनशील केन्द्रों में लमसरई, धरौली, नौडिहवा खैड़ार, बगदरा व शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैढऩ शामिल हैं। जिसमें शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैढऩ को स्वाध्यायी छात्रों के लिए आरक्षित किया गया है।