
Accident: बरवानी तिराहा अनियंत्रित पिकअप पलटी, 2 की मौत,
Accident:मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया जहां पिकअप वाहन पलटने से 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
जानकारी अनुसार रोज की तरह सुदूर ग्रामीण अंचलों से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे कि बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित (out of control) होकर पलट गई इस घटना में दो लोगों की वही जान चली गई और करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी (SDOP) राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भेजा गया है।
गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों से संसाधन कम होने के कारण पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर मजदूर प्रतिदिन मोरवा आते हैं। पुलिस द्वारा कई बार सुदूर अंचल से बस सेवा शुरू कराने के लिए पत्र भी लिखा गया है, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।