
प्रताड़ना से नाराज पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या
नींद की गोली खिलाकर घोटा गला हत्या के बाद गले एवं गुप्तांग को कुल्हाड़ी से काटा
बीते 21 फरवरी कि सुबह कोतवाली के गोभा चौकी अंतर्गत बरदघटा गांव में मिले क्षत-विक्षत शव के मामले में कोतवाली पुलिस ने लंबी पूछताछ जांच पड़ताल के बाद घटनाक्रम का खुलासा किया है।
दरअसल क्षत-विक्षत शव मिलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई संबंधित घटना को लेकर सिंगरौली पुलिस हरकत में आई पुलिस कप्तान वीरेंद्र सिंह का निर्देश प्राप्त कर एएसपी एस के वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण उपरांत मामले के खुलासे को लेकर जांच में जुटी सिंगरौली पुलिस किसी निष्कर्ष तक पहुंच पाती इस बीच पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन ने जो तथ्य निकलकर सामने आए एवं मौत की साजिश करने वाले का नाम सामने आने के बाद सभी सक्ते में आ गए हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस ने जमीन बीमारी एवं प्रेम प्रसंग के मामले के एंगल से जांच शुरू की थी जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे संबंधित हत्या के राज पर से पर्दा हटने लगा।
मृतक की पत्नी ही निकली कातिल
निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक वीरेंद्र गुर्जरक की पत्नी कंचन गुर्जर से पूछताछ करते हुए मोबाइल कॉल डिटेल कि जानकारी ली तथा पास पड़ोस के लोगों के जानकारी प्राप्त करते हुए मृतक कि पत्नी कंचन से कड़ाई से पूछताछ किया जहां पर आरोपी पत्नी अपनी जिल्लत भरी जिंदगी का खुलासा करते हुए घटनाक्रम कि जानकारी देते हुये अपराध स्वीकार किया।अंधे कत्ल के संबंध में कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है कि वीरेंद्र कुमार गुर्जर के प्रताड़ना से अत्यंत परेशान थी कंचन से पैदा हुए एक नवजात का गला घोट कर वीरेंद्र ने हत्या कर दिया था तथा आए दिन कंचन से मारपीट किया करता था। आरोपिया ये मानकर चल रही थी अगर वीरेंद्र को नहीं मारी तो उसकी मौत सुनिश्चित है। किसी भी दिन पति वीरेंद्र उसकी हत्या कर देगा।
योजनाबद्ध तरीके से रची मौत की साजिश
संबंधित मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 20 फरवरी की रात में ही आरोपिया कंचन ने पति विरेंद्र के भोजन में नींद कि 20 गोलियां पीस कर मिला के खिला दिया। गहरी नींद में आने पर गला घोट कर जान से मार दिया तदुपरांत बिछौना कथरी में लपेटकर साइकिल से करीब आधा किलोमीटर दूर सुनसान रोड पर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसका गर्दन एवं गुप्तांग काटा तथा रक्तरंजित कुल्हाड़ी कथरी कपड़े व गोलियों के रैपर छिपा दिया था।
मृतक की पांचवीं पत्नी कंचन
कोतवाली के गोभा चौकी अंतर्गत बरदघटा गांव में मिले क्षत-विक्षत शव मृतक वीरेंद्र गुर्जरक की पत्नी कंचन गुर्जर मृतक की पांचवी पत्नी थी मृतक ने कंचन से पूर्व में चार विवाह और किया था संबंधित पत्नियों के साथ आए दिन मारपीट करता था जिसे धीरे-धीरे कर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई अंततः कंचन के साथ में विवाह के उपरांत मृतक को एक पुत्र की प्राप्ति हुई थी.
जिससे कि मृतक ने पूर्व में ही मौत के घाट उतार दिया था एवं आए दिन अपनी पत्नी कंचन के साथ में मारपीट करता था बच्चे की मौत से आहत एवं पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने यह भी शंका जाहिर की थी कि उसका पति उसे कभी भी मौत के घाट उतार सकता है अतः उसने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला और उसने इस पूरी साजिश को 20 फरवरी को अंजाम दे दिया