
SINGRAULI NEWS : भाजपा नेता का ऑडियो हुआ वायरल
SINGRAULI NEWS : शुक्रवार को वायरल हुआ यह ऑडियो सिंगरौली जिले के नगर निगम वार्ड 17 सीट को लेकर बताया जा रहा है। करीब 2 मिनट 47 सेकेंड के इस ऑडियो में भाजपा के नेता एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान प्रत्याशी चयन को लेकर खुलकर नाराजगी जता रहें हैं।.
ऑडियो में बीते निकाय चुनाव के मध्य नजर भाजपा नेता आपस में एक दूसरे से बात करते हुए प्रतीत हो रहे हैं बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा खेमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है एक तरफ भाजपा ( B J P ) संस्कारवान पार्टी अपने कार्यकर्ताओं एवं पार्टी नीति नियमों का हवाला देते नहीं थकते हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह का ऑडियो वायरल होने पर भाजपा खेमे की नेताओं के मन में जागृत हो रहे आक्रोश को व्यक्त कर रहा है.
वह संबंधित ऑडियो को सुनकर यह भी प्रतीत हो रहा है कि निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट देने की नीति पर भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं
ऑडियो में नसीहत देते नेताजी भाजपा विरोधी गतिविधियों में शामिल
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं परंतु जिस तरह से दो नेताओं की आपस में बातचीत हो रही है उससे तो यही प्रतीत होता है कि संबंधित ऑडियो भाजपा (B J P) नेताओं का है दर्शन या ऑडियो काफी पुराना बताया जा रहा है जिस विषय वस्तु के बारे में दोनों नेता आपस में चर्चा करते हुए बातचीत कर रहे हैं.
वह बातचीत नगर निगम के चुनावों के समय की बताई जा रही है दरअसल वार्ड क्रमांक 17 को लेकर एक तरफ जहां दोनों नेताओं के बीच में बातचीत हो रही है तो वहीं वर्तमान पार्षद एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे वार्ड क्रमांक 17 से चुनाव जीतकर पार्षद बन नगर निगम अध्यक्ष की सीट तक पहुंचे हैं.
हालांकि बातचीत के दौरान ऑडियो में कहा जा रहा है कि भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है वार्ड क्रमांक 17 से धीरज सिंह आम आदमी पार्टी की टिकट से उनकी पत्नी चुनाव मैदान में थी दोनों नेताओं के बीच में यह भी चर्चा स्पष्ट तौर पर सोने जा सकती है कि वार्ड क्रमांक 17 से धीरज का चुनाव निकल रहा है तो वही टिकट ना मिलने से भाजपा नेता के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि उनकी अवहेलना की जा रही है।