
SINGRAULI NEWS: होली मिलन समारोह का आयोजन होगा कल
SINGRAULI NEWS : जयंत शंकर मार्केट में होली मिलन समारोह का आयोजन होगा कल। जयंत व्यापार मंडल अध्यक्ष इरफान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंत में पुलिस और व्यापारियों संग होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जयंत शंकर मार्केट, गोल मार्केट के व्यापारी एवं जयंत पुलिस के समस्त स्टाफ के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ।
यह आयोजन मुख्य रूप से सामजसेवी जनता व जनता के लिए कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों को परिवार की भांति त्योहार साथ मनाने के उद्देश्य किया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस पुलिस जवानों के कारण क्षेत्र में होली का महापर्व शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
उन पुलिसकर्मियों के सम्मान व क्षेत्रवासियों और पुलिसकर्मियों के बीच की दूरी को मिटाने के उद्देश्य से कल दिन शनिवार को शंकर मार्केट जयंत के हनुमान मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह किया जाएगा। पुलिस विभाग के द्वारा बेहतर पोलिसिंग का परिणाम है कि जयंत में आज व्यपारियो नेमिलन समारोह आयोजन किया है।
आपको बताते चलें कि जयंत क्षेत्र में चौकी प्रभारी सहित चौकी स्टाफ आम जनमानस का भरोसा जीतने में सफल रहा है क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी सामंजस्य का होना बेहद जरूरी हो जाता है और उसी सामान्य से कहीं परिणाम रहा है कि जनता एवं पुलिस के बीच की दूरियां खत्म होती नजर आ रहे हैं तो वह अपराधियों के हौसले भी पस्त होते दिखाई पड़ रहे हैं ।वही व्यापार मंडल अध्यक्ष इरफान खान समस्त व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि शनिवार शाम को आयोजित हो रहे होली मिलन समारोह में पहुंचकर अपनी भागीदारी दिखाएं।
इरफान खान ने यह भी कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल व वार्ड क्रमांक 13 पार्षद प्रतिनिधि सच्चिदानंद यादव व वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद प्रतिनिधि राजू विश्वकर्मा व वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व पार्षद राम शुभग कुशवाहा के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन हनुमान मंदिर प्रांगण में शाम 5:00 बजे के बाद आयोजित की जाएगी