
सिंगरौली
सड़क किनारे बने टपरे को हाईवा ने रौंदा एक युवक की मौके पर हुई मौत
गोदवाली के समीप रेलवे साइडिंग के पास हुआ सड़क हादसा
SINGRAULI NEWS : जिले के वरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवाली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोंदवाली के समीप एक रेलवे साइडिंग के समीप बने एक टपरे के ऊपर हाईवा चढ गई मिली जानकारी के अनुसार गोंद वाली में किसी कंपनी का कोल यार्ड बना हुआ है.
जिसमें वहां के कर्मी के द्वारा सड़क किनारे अपना टपरा बनाकर रह रहा था ।जिसमें एक तेज रफ्तार हाईवा ने टपरि को टक्कर मार दी। जिससे में सो रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है ।
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास कर रही है।