
अन्नदाताओं की बढ़ी चिंताएं,मौसम ने बदला करवट
SINGRAULI NEWS : में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। आज शुक्रवार की अपरान्ह 3 बजे हुई बेमौसम बारिश व हवाओं के झोको से अन्नदाताओं की ङ्क्षचताएं बढ़ गयी हैं।
दरअसल मौसम विभाग (weather department) ने संभावना जताया था कि तेज हवाओं के साथ जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे। तापमान लुढ़का हुआ था। दोपहर के बाद जिला मुख्यालय बैढऩ सहित आस-पास के क्षेत्रों में हवाओं के झोको के साथ बारिश शुरू हो गयी।
हालांकि ज्यादा देर तक बारिश नहीं हुई। लेकिन आसमान में मडऱाते काले बादलों एवं बूंदाबांदी से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं।
अचानक हुई बेमौसम बारिश से तापमान भी गिरा है। अधिकतम तापमान 28 एवं न्यूनतम 27 डिग्री पर है। वहीं देर शाम तक आसमान में बादल छाये रहे। उधर मौसम विभाग (weather department) ने संभावना जताया है कि कल शनिवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे और दोपहर से लेकर शाम तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
तीसरे दिन रविवार को भी इसी तरह के हालात उत्पन्न हो सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 40 फीसदी अनुमान है कि बारिश होगी। फिलहाल मौसम (Season ) के अचानक करवट बदल जाने से किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। उन्हें ओला पडऩे का डर सताने लगा है।
अभी रबी के साथ-साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों की कटाई शुरू हुई है। अन्नदाताओं का मानना है कि यदि तेज बारिश हुई तो खेतों, खलिहानों में रखी दलहनी, तिलहनी फसलों के सडऩे की भी संभावना है।