
आरोपी गिरफ्तार 25 शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरप जप्त
SINGRAULI NEWS : नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी। कोतवाली पुलिस ने २५ शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरप Codeine cough syrup जप्तकर आरोपी उपेन्द्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।
विगत दिनांक 13 मार्च 2030 को कस्बा भ्रमण के दौरान बैढ़न कोतवाली प्रभारी- अरुण कुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि- उपेंद्र कुमार शर्मा उर्फ पांडू झोले में कोरेक्स रखें हिर्रवाह होते हुए, बैढ़न तरफ बिक्री करने आ रहा है.
जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु बैढ़न कोतवाल- अरुण कुमार पांडेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम मुखबीर के बताए स्थान पर रवाना कर रेड कार्यवाही कराई गई, रेड कारवाही के दौरान आरोपी- उपेंद्र कुमार शर्मा उर्फ पांडू पिता राम प्रकाश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी धतूरा बरवाटोला थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म0प्र0) के कब्जे से लगभग 25 नग सीसी कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद होने पर जिसका लगभग कुल कीमती 4375 मौके पर गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ कोडिन युक्त कफ सिरप को जप्त किया गया एवं आरोपी- उपेंद्र कुमार शर्मा उर्फ पांडू पिता राम प्रकाश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी धतूरा बरवाटोला थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी उपेंद्र शर्मा के विरुद्ध अप0 क्र0 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया,
पकड़े गए आरोपी उपेंद्र कुमार शर्मा उर्फ पांडु के विरुद्ध कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं आदतन अपराधी है। इस कार्यवाही में बैढ़न कोतवाल- अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में सहायक उपनिरीक्षक- ए0एल0 अहिरवार, अरुण पटेल , प्रधान आरक्षक- धर्मेंद्र कोल, दीपक शिवहरे , आरक्षक – बृजेंद्र धाकड़ , शिवम सिंह एवं लक्ष्मीकांत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।