
SINGRAULI NEWS : बॉयफ्रेंड को लेकर दो स्कूली छात्राएं आपस मे भिड़ी
SINGRAULI NEWS : शनिवार सुबह को नवानगर शासकीय विद्यालय की आठवीं एवं नौवीं की छात्रा का आपस में विवाद हो गया विवाद बातचीत तक सीमित ना होकर देखते ही देखते हाथापाई पर दोनों छात्राएं उतारू हो गए.
मारपीट की घटना इतनी बड़ी की एक छात्रा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया मामला यहीं पर नहीं थमा अस्पताल में भर्ती छात्रा को दोबारा मारपीट के इरादे से अस्पताल पहुंची एक छात्र एवं उसके साथ आधा दर्जन की संख्या में अन्य लड़के मौजूद थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय छात्रा अस्पताल परिसर में पहुंची छात्रा के हाथ में चाकू तक पाया गया इस पूरे हादसे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है आपको बताते चलें कि यह दोनों छात्राओं के बीच हुई इस हाथापाई की प्रमुख वजह रहा एक लड़का जी हां दर्शन बॉयफ्रेंड से बात करने को लेकर दोनों छात्राएं आपस में भिड़ी थी जहां पर एक छात्रा का आरोप था.
कि दूसरी छात्रा उसके बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी जिसे लेकर दोनों में हाथापाई हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अस्पताल परिसर में भी मारपीट के इरादे से यह छात्रा अपने साथियों के साथ पहुंची थी हालांकि वहां पर मौजूद लोगों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी गंभीर घटना से आशंकित होकर विवाद करने पहुंचे छात्रा एवं उसके साथियों को वहां से डांट कर भगा दिया।
इनका कहना है
जिन छात्रों का आपस में विवाद हुआ वह नवानगर शासकीय विद्यालय की छात्राएं बताई जा रही हैं संबंधित मामले में वहां के प्रिंसिपल ओपी शर्मा का कहना है कि क्योंकि अभी वर्तमान में परीक्षा संचालित है और मैं अन्य विद्यालय का केंद्र अध्यक्षों विभाग की जानकारी मुझ तक आई है हालांकि विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है ऐसे में दोनों छात्राओं के परिजनों को विद्यालय बुलाया जाएगा एवं इस मामले की जानकारी दी जाएगी।
ओपी शर्मा (प्रिंसिपल शासकीय विद्यालय नवानगर)