Dearness :मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस (Madhya Pradesh Mahila Congress) प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल जी के निर्देशानुसार महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिंगरौली श्रीमती कृष्णा सिंह परिहार जी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने बढ़े हुए रसोई गैस के दामों एवं महंगाई के विरोध में बैढ़न मुख्यालय में स्थित भाजपा के कार्यालय का घेराव किया गया ।
मार्च से आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में इजाफा किया ।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई थी जिसके बाद घरेलू गैस की कीमत 1100 के पार हो गई। पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता ने सरकार से राहत की उम्मीद की थी परंतु रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद रसोई गैस में आम आदमी के बजट का हाल बिगाड़ कर रख दिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती परिहार ने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई से जूझ रही है कांग्रेस के जमाने में जो गैस के दाम प्रति सिलेंडर 500 हुआ करते थे आज 1200 में मिल रहे हैं एक तरफ शिवराज सिंह चौहान लोक लुभावने वादे कर कर महिलाओं को भ्रमित कर रहे हैं दूसरी ओर प्रति गैस सिलेंडर वसूली करते हुए सरकार का कोष भर रहे हैं.
जो कि निंदनीय है देश में बढ़ती हुई महंगाई और गैस सिलेंडर (gas cylinder) के बढ़ते दामों को लेकर महिला जिला कांग्रेस कमेटी ने सिलेंडर उठाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईरानी यूपीए सरकार (Iranian UPA government) में रसोई गैस के थोड़े से दाम बढ़ने पर विरोध करने सड़क पर उतर जाती थीं, वे अब कहां हैं। वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को भी महिलाओं के साथ छलावा बताया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवादल यंग ब्रिगेड की महिला जिला अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव जी, जिला उपाध्यक्ष अनामिका सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव, महामंत्री लीलावती, फूलमती रजक ,कांति देवी, संजू देवी, कुसुम ,मुन्नी रजक, सरिता देवी ,जमुना देवी ,यासमीन खातून ,आरती, नीता, पूनम खैरवार ,विमल ,जाहिदा, संजीदा शबनम ,सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Leave a Reply