SINGRAULI NEWS /- विश्व क्षय दिवस (world decay day) के पूर्व जयंत के गोलाई बस्ती में पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा जिला क्षय अधिकारी डॉ विशेष सिंह के निर्देशन में टीवी बीमारी के संबंध में समुदाय में लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम समन्वयक अंजना यादव के द्वारा उपस्थित लोगों को टीवी बीमारी (tv sickness) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी को 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी आती है रुक रुक कर बुखार आता है अचानक से वजन घटता है और सीने में दर्द होता है तो ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीवी की जांच करानी चाहिए।इसकी जांच और इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क किया जाता है।
साथ ही अगर आस-पास कोई टीवी का मरीज है तो उसे मानसिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती है।साथ ही उसे यह भी सलाह देना आवश्यक है की साफ सफाई और खानपान का विशेष ध्यान रखें।सरकार टीवी मरीजों के लिए चलाई जा रही निश्चय पोषण योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम अधिकारी तुलसी ने बताया कि अगर कोई टीवी का मरीज 6 माह तक या डॉक्टर द्वारा बताए गए समय तक पूरा इलाज लेता है तो वह पूरी तरह से इस बीमारी से ठीक हो जाता है।
लेकिन अगर मरीज बीच में दवाखाना छोड़ देता है तो वह आने वाले समय में गंभीर टीवी का रोगी हो सकता है।बैठक के इस अवसर पर समुदाय के महिला पुरुष एवं बच्चे साथ ही आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
Leave a Reply