Coal transport : कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोल ट्रान्सपोर्टरो की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस आशय की खबर समाचार पत्रो में प्रकाशित होती रहती है कि कोल परिवहन करने वाले वाहनो में कोयले के साथ मिलावट किया जा रहा है तथा कोल साईडिंग में सुरंक्षा की उचित व्यवस्था नही की गई है।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित ट्रान्सपोर्टरो को निर्देश दिये कि कोयले में होने वाली मिलावट को रोकने का दायित्व आप लोगो का है साथ ही अपने अपने कोल साईडिंग पर सुरंक्षा व्यवस्था हेतु उचित इंतजाम करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोल परिवहन (coal transport) करने वाले वाहन निर्धारित रूटो से ही कोल परिवहन करे साथ ही वाहनो को अच्छी गुणवत्ता वाले तिरपाल से ढका जाये ताकि कोयला उड़े नही।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कोल परिवहन करने वाले रूटो पर समय समय पर साफ सफाई कराने के साथ ही पानी का छिड़काव भी कराये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कोल परिवहन करने वाले वाहनो में चालका का नाम, मोबाईल नम्बर, वाहन का क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित कराये।
उन्होने जिले से अन्य प्रदेशो के लिए सड़क मार्ग से कोल परिहवन करने वाले वाहनो सहित आदेश आदि के संबंध में जानकारी ली जिसके संबंध में कुछ ट्रान्सपोर्टरो के द्वारा जानकारी नही दी जा सकी जिसके संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि आगामी बैठक में कोल परिवहन से संबंधित औद्योगिक कंम्पनियो के उच्चस्तर के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ताकि कोल परिहवन से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो सके।
वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित ट्रान्सपोर्टरो को निर्देश देते हुये कहा कि अनुमति प्राप्त मार्गो के माध्यम से ही कोल परिवहन किया जाये।
उन्होने कहा कि प्रायः यह सूचना प्राप्त होती है कि बिना पर्याप्त सुरंक्षा व्यवस्था के कारण दुर्घटनाये घटित होती आप सब पूर्व बैठको में दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये कोल परिवहन करे।तथा वाहनो को लिए जो गति निर्धारित की गई है
उससे ज्याद गति से वाहनो को नही चालाया जाये इसके लिए वाहनो में शत प्रतिशत स्पीड गर्वनर भी लगाये। उन्होने कहा कि नियमो का पालन नही करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, खनिज अधिकारी ए.के राय सहित कोल ट्रन्सपोर्टर उपस्थित रहे।
Leave a Reply