Home आपका शहर सिंगरौली SINGRAULI MLA ने विकास रथ को दिखाया हरी झण्डी

SINGRAULI MLA ने विकास रथ को दिखाया हरी झण्डी

SINGRAULI MLA ने विकास रथ को दिखाया हरी झण्डी

सरकार के तीन वर्ष की उपलंब्धियो के विकास रथ को विधायक सिंगरौली (SINGRAULI MLA) ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

आजदी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार के तीन वर्षो की उपलंब्धियो को जन जन तक पहुचाने के लिए विकास रथ को सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखकर विकास रथ को जिले के तीनो जनपद में रवान किया गया।

विकास रथ जिले के बैढ़न विकास खण्ड में 5 दिवस, देवसर में 5 दिवस तथा चितरंगी में 5 दिवस तक घूम घूम कर प्रदेश सरकार की उपलंब्धियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, पार्षद आशीष बैस, संजय सिंह, लालसा यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.