SINGRAULI NEWS : कोयले में स्टोन डस्ट मिलाने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थी। शिकायतों पर कार्यवाही करते पुलिस तथा खनिज विभाग द्वारा बरगवां मोरवा हाईवे पर चेकिंग की गयी जिसमें दो हाईवा ओवरलोड पाये गये जिनमें स्टोन डस्ट भरा हुआ था।
उक्त वाहन चालकों से टीपी मांगी गयी जिसपर उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त दोनों वाहनों पर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गयी।
श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली, श्री राजीव पाठक एसडीओपी सिंगरौली के निर्देशन में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार २० मई को मोरवा बरगवां हाइवे पर चेकिंग के दौरान हाईवा क्र0 यूपी 64 एटी 8831 वाहन में स्टोन क्रेशर का डस्ट होना पाया गया। वाहन चालक सुरेश कुमार सिंह पिता शिवमंगल सिंह बैस उम्र 40 वर्ष निवासी ओडगडी थाना बरगवा से टीपी के बारे मे पूछताछ की गई तो मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका।
बताया कि कठेरी महुआगांव सदन जायसवाल स्टोन क्रेशर से डस्ट लोड कर मिर्चाधुरी, अनपरा, सोनभद्र ले जा रहा है। वाहन क्रा0 यूपी 64 बीटी 6374 को कनई वाई पास तिराहा हाईवे मेनरोड पर चेक किया गया तो उक्त वाहन में स्टोन क्रेशन का डस्ट लोड होना पाया गया। वाहन चालक लक्षिमन पनिका पिता राजनाथ पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी चुरकी थाना मोरवा ने पूछताछ पर बताया कि ग्राम फुलवारी शंकर बेस स्टोन क्रेशर से कसर होते हुए पिपरखड थाना मोरवा मे डस्ट ले जा रहा है।
मौके पर अधिवहन पारपत्र (टीपी) प्रस्तुत नहीं कर सका।इस प्रकार उक्त दोनो वाहनो को सुरक्षार्थ थाना खड़ा कराया गया। उक्त वाहनों का काटा तौल कराया तो वाहन क्र0 यूपी 64 एटी 8831 मे करीबन 08 टन कीमती करीबन 20,000/- रुपये एवं वाहन क्र0 यूपी 64 बीटी 6374 में करीबन 8.5 टन कीमती करीब 20,000/- रुपये का डस्ट परिवहन क्षमता से अधिक (ओवरलोड) होना पाया गया।
ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 के तहत क्रमश: इस्त0 0 747/2023 एवं 748/2023 तैयार किया गया है। दोनो वाहनो के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया। जिसके आधार पर श्री विद्याकान्त तिवारी माईनिंग निरीक्षक द्वारा मौके मे पहुंचकर माईनिग अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की गई।
ईंट भ_े में उपयोग हेतु स्टोन डस्ट ले जाने की तजायी जा रही आशंका
उक्त वाहनो बिना वैध दस्तावेज के ले जा रहे डस्ट की सदिग्धता को ध्यान में रखते हुये तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जिनके चालको से प्रथम दृष्टया पूछताछ मे बताया कि ईटा भ_ा मे उपयोग हेतु ले जाया जा रहा था। जिनसे बारीकी से पूछताछ की जा रही है कि कही इनका आशय डस्ट का दुरुपयोग करने का तो नहीं था।
ओवरलोड वाहनों पर पुलिस अधीक्षक ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश
पुलिस अधीक्षक मो. यूसूफ कुरैशी द्वारा थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देषित किया गया है कि किसी प्रकार से ओवरलोड वाहन रोड पर चलते दिखाई न दे। यदि पाये जाते है तो संबंधित के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे।
कोयले की मिक्सिंग के संबंध में प्राप्त हो रही सूचना पर पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के वाहनो के परिवहन करते पाये जाने पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाई जाकर सतत निगरानी एवं लगातार कार्यवाही की जायेगी।
Leave a Reply