
SIDHARAT MALHOTRA: नई नवेली दुल्हन कियारा को छोड़ सिद्धार्थ, लौटे काम पर
अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर..
SIDHARAT MALHOTRA: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के आठ दिन बाद वापस काम पर लौट आए हैं। अभिनेता ने 7 फरवरी को कियारा आडवाणी से जैसलमेर में शादी की थी। अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
WBOLLY WOOD के ‘शेरशाह’ यानी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सिद्धार्थ ने अपनी रियल लाइफ डिंपल यानी कियारा आडवाणी से 7 फरवरी को शादी रचाई है।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लेने के बाद जहां दोनों ने दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने के बाद बीते दिन यानी 15 फरवरी को सिद्धार्थ काम पर लौट आए हैं। ACTOR’S को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और अभिनेता एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अपनी शादी के आठ दिन बाद वापस काम पर लौट आए हैं। ACTOR’S ने 7 फरवरी को कियारा आडवाणी से जैसलमेर में शादी की थी। इसके बाद जहां कपल ने पहले 9 फरवरी को दिल्ली में और 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी थी। दिल्ली वाला रिसेप्शन दोस्तों और परिवार के लिए रखा गया था, वहीं मुंबई वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामि
शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल
SOCILA MEDEAI पर सिद्धार्थ का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस VIDEO में अभिनेता को मुंबई में शशांक खेतान के साथ स्पॉट किया गया, जिसका मतलब साफ है कि ‘शेरशाह’ अपने काम पर लौट आए हैं।
सामने आई VIDEO में सिद्धार्थ मल्होत्रा बैगी पैंट, ब्लू शर्ट, व्हाइट शूज में काफी हैंडसम लग रहे हैं। सिद्धार्थ ने अपनी पूरी TEMA के साथ पैपराजी को जमकर पोज दिए। उनकी तस्वीरें CILICK करने और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए दौड़ पड़े। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिद्धार्थ ने गॉगल्स भी लगाए हुए थे।
सिद्धार्थ और KIRAYA की शादी से पहले ही साफ हो गया था कि कपल अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते हनीमून पर नहीं जाएगा। सिद्धार्थ के ऐसे काम पर लौटने के बाद अब साबित हो गया है कि ये रिपोर्ट्स सच थीं। बता दें, वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म ‘योद्धा’ की टीम के साथ स्पॉट किए गए हैं।