लाइफ़ स्टाइल

Black Hair Natural : जानिए सफेद बालों को काला कैसे करें ?

Black Hair Natural : बालों की सफेदी सारी खूबसूरती पर पानी फेर देती है। गलत खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से छोटी उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। सफेद बालों की वजह से कम उम्र में ही बूढ़े लगने लगते हैं। बालों को काला करना बड़ा मुश्किल है। हेयर कलर के इस्तेमाल से बाल काले तो हो जाते हैं, लेकिन ये नुकसान भी पहुंचाते हैं। कुछ देसी नुस्खों से भी बालों को काला कर सकते हैं।

कॉफी पाउडर

काली कॉफी के इस्तेमाल से बालों को काला बना सकते हैं। कॉफी से बालों को काला बनाने के लिए गर्म पानी करें और उसमें कॉफी पाउडर मिलाएं। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे सफेद बालों पर लगाएं। लगभग आधे घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके बाल पूरी तरह काले हो जाएंगे।

मेंहदी का पेस्ट

मेहंदी से बालों को काला करने के लिए चाय पत्ती के साथ पानी का इस्तेमाल करें, फिर इस मिश्रण में एक चम्मच नारियल का तेल डालें। इस पेस्ट को दो-ढाई घंटे तक बालों में लगाए रखें सफेद बाल काले हो जाएंगे। मेहंदी को लोहे के बर्तन में घोलने से भी मेहंदी का रंग काला उतरता है।

करी पत्ते और नारियल का तेल

करी पत्तों को नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं। बालों को खूबसूरत और काला बनाने के लिए नारियल का तेल गर्म करें और उसमें करी पत्ते डालें। इस तेल को सिर धोने से पहले लगाएं। 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर बाल को धो लें। इस तरीके से कुछ ही दिनों में बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button