लाइफ़ स्टाइल

 Alia Bhatt : एक्ट्रेसआलिया भट्ट और रेखा ने सांदार एंट्री ली

 Alia Bhatt : हाल ही में मुंबई में ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जहां कई सितारे पहुंचे लेकिन बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा और एक्ट्रेस आलिया भट्ट चर्चा में रहीं. आलिया ने रेखा का हाथ पकड़कर अवॉर्ड शो में एंट्री की।

 

  बॉन्डिंग कैमरे में कैद हो गई। लुक की बात करें तो सफेद साड़ी में आलिया भट्ट बेहद सिंपल लुक में नजर आईं, जिसे उन्होंने पेयर किया सिल्वर ईयररिंग और छोटी सी बिंदी के साथ। रेखा हमेशा की तरह कांजीवरम साड़ी में नजर आईं। बालों में चोटी, बड़े झुमके, बालों में सिंदूर और रेड लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. दोनों एक्ट्रेसेस ने कैमरे की तरफ देखते हुए खूब पोज दिए और रेखा भी आलिया पर प्यार लुटाती नजर आईं.

 Niti mohan : सिंगर नीति मोहन ब्लू साड़ी और पिंक ब्लाउज़ के साथ पहुंचीं. कानों में हैवी ईयरिंग्स और सिंपल हेयर बन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।

 

 Vidya Balan : एक्ट्रेस विद्या बालन का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. विद्या ने प्रिंटेड लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने गले में नेकलेस कैरी किया था। एक्ट्रेस ने सिंपल हेयर बन और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया।

 Tejaswi : तेजस्वी प्रकाश ने कर्ली हेयरस्टाइल के साथ नेट की साड़ी भी पहनी थी। तेजा को भी यह पसंद आया।

shreya Sarn : एक्ट्रेस श्रेया सरन के कपड़ों के फैन्स समझ नहीं पाए कि उन्होंने क्या पहना है। हालांकि इस एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने खूब पोज भी दिए।

  Isha  : एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ब्लैक एंड गोल्ड साड़ी में नजर आईं.

यह भी पढ़ें…

Beauty tips : आपकी स्किन भी हो गई ड्राई और बेजान, क्या तो आप ये जरुर उपयोग करे । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button