
देश
राष्ट्रपति को तीनों सेनाओं ने दिया “गार्ड ऑफ ऑनर”
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को माता अमृतानंदामयी मठ के लिए आज कुल्लम रवाना होने से पहले तीनों सेनाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कुल्लम पहुंचकर राष्ट्रपति (President) ने माता अमृतानंदामयी के साथ बैठक की। कुल्लम से राज्य की राजधानी तिरुवन्नतपुरम के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने मेक्सिको के संसद सदस्यों से अनौपचारिक मुलाकात की।
राष्ट्रपति तिरुवन्नतपुरम में नागरिक अभिनंदन में भाग लेंगी और रचना: केरल में महिलाओं की कहानियों के माध्यम से कुदुम्बश्री@25 तथा अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe) के पूर्णविकास के लिए उन्नत्ति का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति (President) इंजीनियरिंग और डिप्लोमा की तकनीकी पुस्तकों के मलयालम अनुवाद के पहले अंक का लोकार्पण भी करेंगी। राष्ट्रपति कल कन्याकुमारी (Kanyakumari) जाएंगी और बाद में वहां से लक्षद्वीप के लिए रवाना होंगी।