
प्रदेश
30-31 दिसंबर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर 1 अरब 11 करोड़ का छलका जाम !
राजस्थान में नए साल का जश्न खूब धूम धाम से मनाया जा रहा है। लेकिन नए साल के स्वागत के लिए भी खूब खर्च किए गए। दरअसल,प्रदेश में 30 व 31 दिसंबर को एक अरब 11 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।
सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब बिकी
- 19.95 करोड़ रुपये की बीयर,
- 87.82 करोड़ रुपये की अंग्रेजी (IMFL)
- और 35.26 करोड़ रुपये की आयातित शराब (विदेशी शराब) की बिक्री हुई।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल इन दो दिनों में 77.82 करोड़ की शराब बिकी थी।