प्रदेश

कलेक्टर के आने की भनक लगी तों सक्रिय हुएं क्षेत्रीय नेता, पूर्व सरपंच के कारनामों पर डालते दिखे पर्दा

कलेक्टर के आने की भनक लगी तों सक्रिय हुएं क्षेत्रीय नेता, पूर्व सरपंच के कारनामों पर डालते दिखे पर्दा

ग्राम पंचायत बमुरी के पूर्व सरपंच के द्वारा ग्राम रामपुर में शासकीय प्राथमिक कन्या शाला सिहावल के सामने नाली का घटिया निर्माण कराने की वजह से नाली से बह रही गंदगी विद्यालय के समीप और लगने वाली हॉट बाजार प्रांगण में गंदगी का अंबार लग जाता था।

कई बार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा लिखित तौर पर आवेदन भी राजस्व विभाग के अमलो को दिया जा चुका था। परंतु आश्वासन के अलावा आज दिनांक तक कोई नतीजा नहीं निकला। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में कलेक्टर के आने की जब भनक लगी तब सरपंच के चहेते एवं क्षेत्रीय कुछ नेताओं के द्वारा आनन-फानन में बाजार प्रांगण में बहती गंदगी को रोकने के लिए एक गड्ढे का निर्माण कराया गया साथ ही विकास कार्यों पर पर्दा डालने के लिए मिट्टी और मुरुम डाला गया।

इसके पहले गंदगी के बीच पठन-पाठन कर रही नौनिहाल बच्चियां एवं यहां पर मौजूद व्यापारी गण गंदगी भरी समस्या से जूझ रहे थे। क्षेत्रीय नेताओं से भी की जा चुकी थी फरियाद नौनिहाल बच्चियां कई बार अपनी उज्जवल भविष्य के लिए क्षेत्र के कई नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों से हाथ जोड़ आवेदन प्रस्तुत कर चुकी थीं। परंतु स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई थीं। क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का पूर्व कलेक्टर भी कर चुके थें निरीक्षण पर समस्या निरीक्षण तक ही सीमित रह गई। और नौनिहाल बच्चियां क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में आज भी पठन-पाठन करने पर मजबूर हैं।

विद्यालय के सामने लगे गंदगी के अंबार से नैनिहाल बच्चियों के साथ साथ मोहल्ले वासियों को भी मिली निजात

कलेक्टर के आने की भनक लगी तो विद्यालय परिसर के सामने लगे गंदगी के अंबार को जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से हटाया गया जिससे नौनिहाल बच्चियां एवं मोहल्ले वासियों को मिली राहत। साथ हीं गंदगी का अंबार लगने का कारण बना रहा अतिक्रमण।

इनका कहना है

मेरे द्वारा कई बार क्षतिग्रस्त भवन के बारे में विभाग से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक जानकारी दी जा चुकी है। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला साथ ही सिंहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं अन्य मंत्रियों के समक्ष इसी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए आवेदन पत्र देकर विनम्र निवेदन की थीं लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

शुभिया सिंह, प्रधानाध्यापिका शासकीय प्राथमिक कन्या शाला सिहावल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button