Indore Zoo इंदाैर, शहर का चिड़ियाघर शेराें की दहाड़ से गूंजता है। इन्हें देखने के लिए दर्शकाें की भारी भीड़ भी जुटती है, लेकिन जल्द ही शेर का एक जाेड़ा इंदाैर से विदा हाे सकता है। इसके बदले शहर में ऐसी चिडि़या के आठ जाेड़े आएंगे, जाे उड़ नहीं सकती। इसके लिए इंदाैर और त्रिवेंद्रम के चिडि़याघर के बीच सहमति बन चुकी है और दिल्ली से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
इंदाैर के चिड़ियाघर में 13 शेर हैं। चिड़ियाघर के एजुकेशन आफिसर निहार पारुलकर ने बताया कि इंदाैर और त्रिवेंद्रम के चिड़ियाघर के बीच लंबे समय से वन्यप्राणियाें के आदान–प्रदान काे लेकर चर्चा चल रही है। छह महीने पहले आधिकारिक पत्राचाल भी शुरू हुआ।
मार्च में इंदाैर ने अपनी सहमति दे दी थी। वहीं अप्रैल में त्रिवेंद्रम से भी सहमति मिल गई थी। अब फैसले पर औपचारिक मुहर दिल्ली में हाेने वाली केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की बैठक में लगेगी। उम्मीद है जून तक इस मामले में फैसला हाे जाएगा।