सतना जिले के परसमनिया वन चौकी में लोकायुक्त की टीम ने मारा छापा,deputy ranger डिप्टी रेंजर हीरेन्द्र चतुर्वेदी को 20 हजार की रिस्वत लेते किया गिरफ्तार, डिप्टी रेंजर के साथ मौजूद बीट गार्ड अनिल और नीरज को भी लिया हिरासत में
परसमानिया वन छेत्र में पाइप लाइन डालने का काम कर रही गणेश कंस्ट्रेशन कंपनी से मांगी थी रिस्वत, जिस बात की लोकयित रीवा में हुई थी शिकायत, आज रिस्वत देते वक्त किया गया ट्रेप, deputy ranger डिप्टी रेंजर हीरेन्द्र चतुर्वेदी के पास से अवैध पिस्टल भी बरामद होने की खबर।सतना
सतना में आज फिर एक बार सरकारी सेवक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुया।रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सुबह सतना के परसमनिया पठार में दविस दी और वन विभाग के, deputy ranger डिप्टी रेंजर सहित दो बीट गार्ड को रंगेहाथ रिश्वत लेते धर दबोचा, डिप्टी रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए है।सतना
दरअसल deputy ranger डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी बीट गार्ड अनिल और नीरज दुबे मिलकर परसमनिया पठार में नलजल योजना का काम कर रही काँटेक्शन कंपनी पर लगातार दबाब बनाये हुए थे, वन भूमि में पाइप लाइन डालने पर रोक लगाई थी, और वाहनों तक को आने जाने नही दे रहे थे। सुविधा शुल्क के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी।सतना
कम्पनी ने इस बात की शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यलाय में की थी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत को परखा और आज सुबह 15 सदस्यीय रीवा लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया, जैसे ही कंपनी के कर्मचारि ने रिश्वत की पहली किस्त बीस हजार रुपये दिया लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा, deputy ranger डिप्टी रेंजर के पास से एक अबैध पिस्टल और तीन दर्जन कारतूस भी बरामद हुई है।