सतना चित्रकूट में सोमवती अमावस्या मेले में यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब आठ लोग घायल हुए है। मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरा पुल के पास ये हादसा हुया।
सतना जिले के चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर देश भर के लाखों श्रद्धालु आज राम की तपो स्थली पहुचे। मां मंदाकिनी में श्रद्धा की डुबकी लगा कर कामदगिरि के परिक्रमा श्रद्धालुओं ने किया, वही पुलिस प्रशासन और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे,
आज देर शाम एमबीबीएस बस सर्विस की बस श्रद्धालुओं को लेकर सतना से चित्रकूट जा रही थी, और सड़क हादसे का शिकार हो हुई। बताया जा रहा है कि मेले की वजह से आज ओभरलोड बस बाईपास हजरा पुल के पास पलट गई, बस का दरवाजा बंद होने पर चीख पुकार सुन राहगीरों ने बस का सामने का शीशा तोड़ा और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला,
घटना की सूचना मिलते ही मझगवां थानां पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं करीब आधा दर्जन घायल श्रद्धालुओं को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है, इन सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की माने तो एक बड़ा हादसा होते होते बचा।