सतना जिले के मैहर में केजेएस सीमेंट फैक्ट्री बाइपास के पास जीप को तेजरफ्तार भारी वाहन ने मारी जोरदार पक्कर, सीधी जिले के बताते जा रहे है निवासी, जीप मे सवार करीब 16 लोग हुए घायल, घायलों को सिविल अस्पताल मैहर पहुचाया गया, ठोकर मार भारी वाहन हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी।
सतना के मैहर में हुए एक सड़क हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए है, सभी सीधी जिले जे रहने वाले है, सड़क हादसा कमांडर जीप और ट्रक की सीधी टक्कर से हुआ है, घटना मैहर थाना अंतर्गत kjs फेक्ट्री के बाईपास में हुई,सतना
मिली जानकारी अनुसार के अनुसार जीप में 16 लोग सवार थे जो मैहर माँ शारदा के दर्शन करके सीधी वापस जा रहे थे, जैसे ही वो मैहर-अमरपाटन हाईवे में आए सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक से टक्कर हो गई,सतना
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया, सभी घायलों को मैहर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है, मैहर पुलिस घटना की विवेचना में जुटी है।