
SINGRAULI NEWS : CALECTER ने 165 आवेदन पत्रो पर की जन सुनवाई
आवेदको की समस्याओ का समय पर निराकरण करे संबंधित अधिकारीः-कलेक्टर
Singrauli news :कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में calecter अरूण परमार के द्वारा 165 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई की गई। विदित हो कि कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आये 165 व्यक्तियो द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुये अपना आवेदन दिया गया।
जिस पर कलेक्टर द्वारा कई आवेदन पत्रो का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो के द्वारा त्वारित निराकरण कराया गया। तथा शेष आवेदन पत्रो को विभागीय अधिकारियो को आरे भेजते हुये निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा में आवेदनो को निराकृत कर आवेदनकर्ता को अवगत कराये।
Calecter Mr.Parmar ने जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि जन सुनवाई में आने वाले आवेदनो पत्रो का निराकरण पूरी गंभीरता से करे। शासन की योजनाओ बंचित आवेदनकर्ताओ को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लभान्वित कराये। आज की जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियो में रोजगार दिलाने, भूमियो का उचित प्रतिकर दिलाये जाने के साथ ही अधिक आई विद्युत बिलो में सुधार कराने, पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने से संबंधित प्राप्त हुये ।जन सुनवाई के दौरान अपर अपरCalecter B.D Barman तहसीलदार रमेश कोल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।