Sonbhadra सोनभद्र के शक्तिनगर में सुबह से तेज धूप किए मौसम ने एकाएक करवट बदली और घंटों झम झम आकर हुई बरसात जिससे चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली तो वही मौसम के बदलते स्वरूप को देख लोगों ने राहत की सांस ली।
Sonbhadra तेज आंधी तूफान के बीच हुई बरसात
सोनभद्र Sonbhadra शक्तिनगर में दोपहर 2:00 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी तूफान के बीच गरज चमक के साथ मूसलाधार वारिस हुई। मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वही चिलचिलाती धूप से बेचैन हुए लोगों राहत की सांस ली।