
उत्तर प्रदेशबलिया
द्वाबा के लाल अभिषेख ने पूरे भारत मे बढ़ाया बलिया का मान
बलिया (ब्यूरों अनिल सिंह )- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त भू बैज्ञानिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होकर पूरे भारत वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाने वाले अभिषेख उपाध्या पुत्र उमेश चंद्र उपाध्याय दोकटी थाना क्षेत्र के ग्राम राम नगर के निवासी है ।
इनकी नियुक्ति भारतीय भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में बतौर भू भौतिकविद के तौर पर होगी। अभिषेख अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ,माता (स्व सुधा उपाध्याय) गुरु ब्रह्मानंद मिश्रा एवं अपने बंधु- बांधवों को देते है । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा इनके गाव पर ही स्थित स्कूल शिक्षा निकेतन में हुयी है । तत्पश्चात उच्च शिक्षा के लिए ए काशी हिंदू विश्वविद्यालय चले गये ।
अभिषेख के गांव सहित रिस्तेदारो के गावों मे भी बह रही खुशी की बयार । हर तरफ से मिल रही बधाई ही बधाई।