बलिया ब्यूरो चीफ अनिल सिंह
बलिया – ग्राम पंचायत गंगापुर के सोनार टोला में मंगलवार की शाम को गंगा की उतरती लहरों ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे पिछले साल करोड़ो रूपये की लागत से कराया गया कटान रोधी बचाव कार्य धराशायी होकर गंगा में समाहित हो गया । अचानक गंगा के कटान सुरु होने से बस्ती के लोगों में भगदड़ मच गया।

लोग परिवार सहित सामानों को लेकर सुरक्षित करने में परेशान नजर आए । कटान की सूचना से मौके पर बिभाग के अधिकारियों सहित पहुचे बाढ़ बिभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र ने खड़े होकर तत्काल बचाव कार्य सुरु कराया। अधिकारियों का कहना था कि पूर्व में किया गया बचाव कार्य लहरों के दबाव के कारण लांच किया है। नदी के घटाव होने पर अक्सर ऐसा होता है । फिलहाल यहाँ एनएच 31 पर कोई खतरा नही है ।