Businessटेक्नोलॉजी

Portable AC:कमरे को 2 मिनट में चिल्ड करने वाला पोर्टेबल एसी अब पंखे से भी सस्ता

Portable AC: पिछले कई दिनों से हो रही तापमान में बढ़ोतरी के साथ सर्दियों को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. वहीं, गर्मियां दस्तक देने को तैयार हैं. यही वजह है कि गर्मियों को आता देख लोगों ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.

घरों में मौजूद कूलर पंखों की रिपेयर के साथ ही लोग नए उपकरण भी लेने की योजना भी बना रहे हैं, जिनमें से AC भी एक है. लेकिन मार्केट में AC की आसमान छूती कीमतों के चलते कम ही लोग इसको खरीदने की हिम्मत जुटा पाते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसको सुनकर आप मारे खुशी से उछल जाओगे.

Portable AC:500 रुपए से भी सस्ता AC

आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको 500 रुपए से भी सस्ता खरीदा जा सकता है. कंपनी इस AC पर 10 दिन की रिपलेसमेंट गारंटी भी दे रही है. दरअसल, यह ऑफर लेकर आई है ई-कॉमर्स साइट अमेजन. दरअसल, अमेजन पर Portable Mini AC USB Battery Operated Air Conditioner 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. वैसे तो इसकी वास्तविक कीमत 699 रुपए है, लेकिन डिस्काउंट के साथ यह कस्टमर को केवल 499 रुपए में ही मिल रहा है. इस पोर्टेबल एसी को घर या दफ्तर कहीं भी यूज किया जा सकता है.

Portable AC:फ्री होम डिलीवरी free home delivery

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस AC को हार्ड प्लास्टिक से बनाया गया है. जिस वजह से यह लॉंग लाइफ वाला है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिजली की कम से कम खफत करके ठंडी हवा देता है. कंपनी ने इसके लिए 3 एए बैटरी और एक यूएसबी केबल फिट किया हुआ है. यूएसबी चार्जर के माध्यम से इसको केवल 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. यही नहीं अमेजन से इस पर फ्री होम डिलीवरी का भी ऑफर दे रखा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button