Indore News: 300 पार पहुंचा एक्यूआई, वायु प्रदूषण सांसों का दम घोटा !
इंदौर[indore] में दीपावली के दिन इतना वायु प्रदूषण था कि लग रहा था कोहरा जमा हो। सुबह तक वातावरण में धुआं जमा रहा !
indore में दिवाली के दिन हुए वायु प्रदूषण ने सांसों का दम घोट दिया। शुक्रवार को सुबह तक धुआं जमा रहा और वायुमंडल में जहरीली गैसें बनी रही। दिन गुरुवार को एक्यूआई 300 पार पहुंचा और रिकार्ड 309 पर दर्ज हुआ। यह बेहद खतरनाक स्तर होता है !
सुबह 9 बजे के बाद धुआं साफ हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह मार्निंग वाक पर जाने वाले लोग भी परेशान रहे। और लोग देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे। इस वजह से शुक्रवार सुबह तक धुआं जमा रहा।
मौसम रहा साफ
शाम को गुलाबी ठंडक ने त्योहार को और भी अधिक खुशनुमा बना दिया। शुक्रवार सुबह भी हल्की ठंडक के बाद धूप निकली और दिनभर मौसम साफ रहने का अनुमान है।