सिंगरौली ~: मायाराम महाविद्यालय में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस ,भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण बैस मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चन कर किया गया। उक्त अवसर पर डायरेक्टर महोदय ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में यह बताया गया कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवन में संघर्ष, त्याग, बलिदान हम सभी को एक प्रेरणा देते हैं कि हमें हर कठिनाई का सामना अपने दृढ़ संकल्प एवं आत्मविश्वास से करना चाहिए।इस अवसर पर शहडोल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और संबोधित किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट महाविद्यालय के हाल में कराया गया ।उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0अविनाश राय द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन वृतांत के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक , समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Posted inMadhya Pradesh