तीन दो पहिया वाहनों में हुई भिड़ंत में दो लोग हुए घायल
सिंगरौली ~: गुरुवार को जिले का बरगवां क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाएं पेश आई। एक और जहां बरगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा डगा क्षेत्र में किसी विवेचना के लिए जाते समय वाहन पलटने से घायल हो गए। वहीं डगा के समीप दो बाइक सवार समेत एक स्कूटी सवार आपस में टकरा गए, इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस बाबत निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि गुरुवार को प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी 64 एक्यू 7271 से विवेचना के लिए जा रहे थे। जब उनका वाहन कनई बायपास मार्ग के समीप पहुंचा तो एक दो पहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में नियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा समेत चालक अजय वैश्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा को कंधे पर चोट आई है। वहीं दूसरी दुर्घटना डगा क्षेत्र में ही करीब 3:30 पर घटी। जहां दो बाइक सवार विपरीत दिशा से आते हुए सीधे टकरा गए। वहीं एक स्कूटी सवार जो बाइक सवार के पीछे चल रहा था वह भी उनसे जा भिड़ा। इस घटना में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।