बलिया ~: जिले के हुकुम छपरा गंगा घाट पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम एवं समस्त सनातन धर्मावलंबी के सौजन्य से चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत प्रसिद्ध काशी पद्धति से गंगा आरती के हुई
वहीं गुरुकुलम के यज्ञाधीश आचार्य श्री मोहित पाठक जी ने बताया कि श्रद्धालु बड़ी ही श्रद्धा गंगा आरती का दर्शन कर रहे है,साथ ही 7 बटुकों का उपनयन संस्कार विधि विधान से संपन्न कराया गया, आज से ही द्विजत्व को प्राप्त बटुकों ने गुरुकुलम पद्धति से वेदों का अध्ययन कराया गया यह यज्ञ प्रत्येक वर्ष कर जन जागृति करने का उद्देश्य है परम पिता परमेश्वर की कृपा और भागीरथी का सान्निध्य प्राप्त होने से यह यज्ञ सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है हमारा उद्देश्य है कि इस स्थान को जनमानस द्वितीय काशी के रूप में जाने
पूजन का कार्य आचार्य अरविंद कुमार तिवारी आचार्य शौनक द्विवेदी जी ने संपादन कराया
आरती के उपरांत संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का रस वर्षा आचार्य श्री उत्कर्ष पाण्डेय जी महाराज(श्रीधाम वृन्दावन) के द्वारा श्रीमद् भागवत के महात्म्य की कथा के अंतर्गत भक्ति ज्ञान वैराग्य के दुख को दूर करने के लिए नारद जी के अनुरोध से सनकादि ऋषियों का हरिद्वार में श्रीमद् भागवत कथा का रस पान कराना,, इस पावन अवसर पर राजकुमार ब्लाक प्रमुख बबलू तिवारी अंगद सिंह यजमान बबलू सिंह भरत सिंह पप्पू ओझा मनोज चतुर्वेदी सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।