श्रीमती निवेदिता गुप्ता का छिन्दवाड़ा के लिए हुआ स्थानांतरण
सिंगरौली ~: सिंगरौली जिले की एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता का सेनानी ८वीं वाहिनी बिसवल छिन्दवाड़ा के लिए स्थानांतरण हो गया। सिंगरौली पुलिस की कमान अब मनीष खत्री के हाथों में होगी। मनीष खत्री भापुसे (२०१६) वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में छिन्दवाड़ा जिले में तैनात थे। इस संबंध में सोमवार १८ नवम्बर को अवर सचिव मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में तबादला का दौर जारी है, प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए शासन सीनियर ऑफिसर्स को जिम्मेदारियां देता है और उनकी पदस्थापना करता है। आज सोमवार 18 नवंबर को गृह विभाग ने दो अलग अलग तबादला आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में पीएचक्यू में पदस्थ एडीजी मीनाक्षी शर्मा को एडीजीपी सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पीएचक्यू भोपाल पदस्थ किया है, आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली को आईजी एसएएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा है, आईजी एसएएफ ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को आईजी नर्मदापुरम बनाया है,डीआइजी जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, डीआईजी एसएएफ जबलपुर अतुल सिंह को डीआईजी जबलपुर रेंज भेजा है साथ में डीआईजी एसएएफ का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है।
इसी तरह एसपी शहडोल कुमार प्रतीक को कमान्डेंट 23वी बटालियन भोपाल भेजा है और कमान्डेंट 8वी बटालियन छिंदवाड़ा रामजी श्रीवास्तव को एसपी शहडोल पदस्थ किया है, एसपी सिंगरौली निवेदिता को कमान्डेंट 8वी बटालियन छिंदवाड़ा पदस्थ किया है और एसपी छिंदवाड़ा मनीष खत्री को एसपी सिंगरौली बनाया है, वहीं कमान्डेंट 23वी बटालियन भोपाल अजय पांडे को एसपी छिंदवाड़ा नियुक्त किया है।