Smartphone की सुरक्षा के लिए आजकल टेम्पर्ड ग्लास से बने बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में कई तरह के बैक कवर उपलब्ध हैं। जो फोन का लुक पूरी तरह से बदल देते हैं। टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपने स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का कवर इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसके अलावा मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग फोन पर बैक कवर का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Smartphone गर्म क्यों होता है ?
अक्सर देखा गया है कि फोन पर कोई भारी कवर इस्तेमाल करते हैं तो काफी गर्म होने लगता है, जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस काफी खराब हो जाती है। ऐसे में आप अपने फोन को फिजिकल डैमेज से तो बचा लेंगे लेकिन उसकी वास्तविक कार्यक्षमता का आनंद नहीं ले पाएंगे। ऐसे में कवर न लगाने पर गर्मी भी कम हो जाती है और डिवाइस तेजी से चलता है।
कवर लगाने से मोबाइल में क्या होता है ?
ज्यादातर लोग फोन खरीदते समय कलर वेरिएंट को लेकर कंफ्यूज से उस पर मोटा काला कवर लगाकर फोन का पूरा लुक खराब कर देते हैं। कंपनी ने फोन को स्लिम ट्रिम फॉर्म फैक्टर में लॉन्च किया है लेकिन अगर आप इसे मोटे कवर से ढक देंगे तो क्या फायदा। फोन का कवर एंटीना बैंड को ब्लॉक कर देता है। इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन पर कवर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।