जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 को

जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 को

18 खंडपीठों का किया गया गठन

सिंगरौली ~:   सिंगरौली जिले में लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को होने जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के लिए 18 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें पीठासीन अधिकारी स्वयं के न्यायालय के विचाराधीन राजीनामा योग्य सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने आमजन से अपील की है कि 14 को प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर अपने प्रकरणों को सहमति, सुलह के माध्यम से निराकृत कराएं। खंडपीठों के पीठासीन अधिकारी स्वयं के न्यायालय में बैठकर प्रकरण निराकृत करेंगे। देवसर तहसील के विद्युत विभाग व बैंक के प्रीलिटिगेशन प्रकरण जिला न्यायाधीश प्रथम देवसर विजय सिंह चौहान की खंडपीठ में सुने जाएंगे। आयुषी उपाध्याय की खंडपीठ में सभी बैंक और बीएसएनएल के प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकृत होंगे। जेएमएफसी नीरज पवैया की खंडपीठ में उनके न्यायालय के साथ जेएमएफसी चतुर्थ बार्बी जुनेजा अग्रवाल की अदालत के विचाराधीन समस्त प्रकारण के राजीनामा योग्य प्रकरण भी निराकृत किए जाएंगे।
पहली खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन चंद व सदस्य अधिवक्ता हरि प्रसाद शर्मा होंगे। वहीं दूसरी खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजेश कुमार गुप्ता और अधिवक्ता नारायण प्रसाद शाह सदस्य, तीसरी के चतुर्थ जिला न्यायाधीश आत्माराम टांक व सदस्य अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, चौथी खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी पंचम जिला न्यायाधीश विवेक कुमार पाठक व सदस्य रवींद्र प्रसाद पांडेय, पांचवीं के षष्ठम जिला न्यायाधीश राकेश कुमार कुशवाह और सदस्य अधिवक्ता रमाकर प्रताप सिंह, छठीं खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी सीजेएम महेंद्रपाल सिंह तथा सदस्य उमाकांत नामदेव, सातवीं खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी जेएमएफसी नीरज पवैया तथा सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन लाल जायसवाल बनाए गए हैं।
आठवीं खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी जेएमएफसी कृष्णा अग्रवाल व सदस्य अधिवक्ता रामनरेश शाह, नौवीं खंडपीठ की पीठासीन अधिकारी जेएमएफसी आयुशी उपाध्याय तथा सदस्य अधिवक्ता वैद्यनाथ त्रिपाठी, दसवीं खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी जेएमएफसी राजश्री भार्गव व सदस्य अधिवक्ता रविप्रताप सिंह, 11वीं खंडपीठ की पीठासीन जेएमएफसी प्रिंसू मिश्रा व सदस्य अधिवक्ता वीणा रानी, 12वीं खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी जिला न्यायाधीश चतुर्थ देवसर दिनेश कुमार शर्मा व सदस्य अधिवक्ता दयाशंकर यादव, 13वीं खंडपीठ की पीठासीन अधिकारी जिला न्यायाधीश पंचम देवसर सोनल चौरसिया और सदस्य अधिवक्ता आरपी सिंह, 14वीं खंडपीठ के पीठासीन जिला न्यायाधीश तृतीय विजय सोनकर देवसर तथा सदस्य अधिवक्ता कमलेश्वर सिंह, 15वीं खंडपीठ के पीठासीन जिला न्यायाधीश प्रथम देवसर विजय चौहान व सदस्य अधिवक्ता राजेंद्र राठिया, 16वीं खंडपीठ के पीठासीन जेएमएफसी देवसर विष्णुकांत मिश्रा व सदस्य अधिवक्ता मानवेंद्र बैस, 17वीं खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी जेएमएफसी अंकुर तिवारी तथा सदस्य अधिवक्ता आरके विश्वकर्मा और 18वीं खंडपीठ की पीठासीन अधिकारी जेएमएफसी अदिति तिवारी और सदस्य अधिवक्ता राकेश सिंह बैस बनाए गए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *