अदाणी फाउंडेशन ने शुरू की निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, जरूरतमंदों का समय से होगा उपचार

अदाणी फाउंडेशन ने शुरू की निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, जरूरतमंदों का समय से होगा उपचार

सिंगरौली ~: देवसर तहसील अन्तर्गत गोंडबहेरा उज्जैनी एवं गोंडबहेरा उज्जैनी- ईस्ट परियोजना के आसपास आठ गांवों के मरीजों को समय से बेहतर इलाज दिलाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है। यह एम्बुलेंस जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जिसका निःशुल्क उपयोग इमरजेंसी सेवा और बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए किया जा सकेगा। बुधवार को उज्जैनी स्थित ग्राम पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सेवा का शुभारम्भ किया गया। मझौली, मनिहारी, कुंडा, उज्जैनी, तलवा, देवरा, तीनगुड़ी, एवं पचौर के जरूरतमंद ग्रामीण आकस्मिक स्थितियों में अब नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। यह एम्बुलेंस उन्नत चिकित्सा सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न स्वास्थ्य निगरानी उपकरण, जीपीएस ट्रैकर, स्ट्रेचर, व्हील चेयर आदि से सुसज्जित है।

देवसर जनपद के अध्यक्ष श्री प्रणव पाठक ने फीता काट कर और हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मझौली ग्राम पंचायत के सरपंच श्यामले पनिका, उज्जैनी के सरपंच शंकर प्रसाद प्रजापति, पचौर के उपसरपंच अशोक द्विवेदी, उज्जैनी के उपसरपंच राधेश्याम जायसवाल एवं काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जबकि अदाणी ग्रुप की तरफ से गोंडबहेरा उज्जैनी -ईस्ट परियोजना के साइट हेड श्री कटला सुधीर, अमितेश प्रताप सिंह, शांतनु साहा, अनुराग चौरसिया, देबाशीष मंडल, शशांक पांडेय, एवं सीएसआर प्रभारी शोभित प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अदाणी फाउंडेशन स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में तत्परता से काम किया जा रहा है। यह पहल स्थानीय समुदाय की भलाई और वंचित क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। मरीजों को निकटम स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने के दौरान उनकी देखभाल सुनिश्चित करने एवं तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ एम्बुलेंस के साथ रहेगा। इस मौके पर परियोजना के साइट हेड कटला सुधीर ने कहा कि, “अदाणी ग्रुप स्थानीय ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास के हर उस पहलू पर काम करेगी जिससे उनके परिवार में खुशहाली आए और हर सुविधा का लाभ सभी घरों तक पहुंचे। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आजीविका बढ़ाने और परियोजना क्षेत्र में सामाजिक विकास के क्षेत्र में विभिन्न पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।” देवसर जनपद के अध्यक्ष श्री प्रणव पाठक ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, “गोंडबहेरा उज्जैनी एवं गोंडबहेरा उज्जैनी- ईस्ट परियोजना क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के द्वारा समर्पित मुफ्त एम्बुलेंस सेवा स्थानीय ग्रामीणों के लिए एक बड़ी पहल है।”

ग्रामीणों का मानना है कि जिस तरह अदाणी फाउंडेशन के द्वारा हमें कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है, इससे हमारा विश्वास बढ़ा है और हमें भरोसा है कि इस तरह के योजनाओं से स्वास्थ्य की जरूरतों के साथ-साथ पारिवारिक और सामाजिक विकास का लक्ष्य भी पूरा होगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारी से लेकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आवश्यकताओं तक, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को लाभान्वित करने वाली विविध चिकित्सा आपात स्थितियों को पूरा करेगी। उल्लेखनीय है कि सुदूरवर्ती गांवों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद स्थानीय लोगों के लिए नियमित रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *