अपने सारे कार्य ईश्वर को समर्पित करके करें तो जीवन सुखी और तनाव मुक्त होगा, बीके उर्मिला दीदी
बलिया ~:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में तनाव मुक्त व्यापार और सुखी जीवन पर पिछले दो दिनों से चल रहा आध्यात्मिक शिविर का हुआ समापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से राजयोगिनी बीके उर्मिला दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुवा , कार्यक्रम की आयोजक राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत चांदी के मुकुट,अंग वस्त्र, गुलदस्ता देकर किया, अपने ज्ञान गंगा की सरिता बहते हुए बीके उर्मिला दीदी ने बताया कि आज के बदलते परिवेश में हमारा पूरा समाज टेंशन और डिप्रेशन की जिंदगी में जी रहा है, हम संस्था के माध्यम से राजयोग के द्वारा व्यापारी बंधुओ, नौजवानों और महिलाओं को बताया की आप सभी भाई बहन आप अपने जीवन के सारे कार्य ईश्वर को समर्पित करके करने से जीवन सुखी और तनाव मुक्त जिया जा सकता है, हम अगर ईश्वर को साक्षी रखते हुए एक ट्रस्टी के रूप में कोई भी कार्य,बिजनेस करेंगे, महिलाएं घरों के सारे कार्य ईश्वर को निमित्त करके करेंगी तो हमारे घरों में तमाम बीमारियों से भी मुक्ति मिल सकती है, घर का समस्त परिवार तनाव और डिप्रेशन से बच सकता है, घरों में छोटे छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, बच्चों को भी आध्यात्मिक ज्ञान से जोड़ें
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा की ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा पूरे क्षेत्र में समाज के हर वर्ग के साथ हमेशा सेवा भाव का कार्य करना और जनजन में सुख समृद्धि शांति और आरोग्य जीवन के लिए हमेशा प्रयास करते हुए अपने जीवन को समर्पित कर देना अध्यात्म का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिल सकता, कार्यक्रम की आयोजक ब्रह्माकुमारी बैरिया शाखा की प्रमुख संचालिका राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी और उपसंचालिका राज योगिनी भी की समता दीदी रही,राज योगी बीके अजय भाई ने आए हुए सभी अतिथियों, मीडिया के सभी भाइयों तथा बैरिया रानीगंज सहित क्षेत्र के सभी व्यापारि भाइयों का स्वागत बंधन अभिनंदन के साथ साथ आभार प्रकट प्रकट किया, इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य जनों के साथ श्रीनाथ सिंह नेताजी,सुधीर सिंह,गुप्तेश्वर पाठक,शशिकांत ओझा,सिंधु तिवारी, शशि सिंह, अर्जुन शाह,सोनू गुप्ता, अनिल सिंह सहित कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, आसपास क्षेत्र के दर्जनों माताएं बहने क्षेत्र के व्यापारी भाइयों सहित दर्जनों की संख्या में भी बीके भाई बहन उपस्थित रहे ,